Uttarakhand:- राज्य में कल से तेजी से बदलेगा मौसम…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कल 18 मार्च से मौसम में तेजी से परिवर्तन होगा, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी हल्की बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया था और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई थी इसके साथ ही आज के बाद कल से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 17 मार्च के बाद मौसम साफ रहने से मैदान से पहाड़ तक तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग द्वारा तापमान में बढ़ोतरी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। चटक धूप खिलने के चलते और मौसम शुष्क रहने से तापमान में भी इजाफा देखने को मिलेगा।