
अल्मोड़ा। जिले के स्याल्दे के जैखाल में बाखली की दूसरी मंजिल जलकर राख हो गई बीते रविवार की रात आवासीय बाखली में आग लग गई जिससे जेवर और कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने में लगभग 3 घंटे का समय लग गया लेकिन परिवार की जिंदगी भर की कमाई इस आग में जलकर राख हो गई। आग लगने से घर में रखे जेवर और कीमती सामान समेत बहुत कुछ अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि पुलिस और ग्रामीणों ने अन्य मकानों को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक रात 9:00 बजे भवन स्वामी प्रेम बल्लभ बहुगुणा पत्नी बसंती देवी और मां भानी देवी के साथ खाना खा रहे थे इस दौरान उन्हें उपरी मंजिल से कुछ आवाज सुनाई दी जैसे ही वह ऊपर गए तो उनके होश उड़ गए वहां पर आग लगी हुई थी वह तीनों घर से बाहर आ गए और शोर मचाया लोगों ने दूसरी मंजिल के छह कमरों में लगी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी भयावह थी और सामान नहीं बच पाया। पूर्व ग्राम प्रधान मंजू देवी के अनुसार आग लगने से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और प्रशासन से उन्होंने नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
