
उत्तराखंड राज्य में अगामी 21 जनवरी को समान नागरिक संहिता का वेब पोर्टल एक साथ उपयोग में आएगा तथा इससे पहले 20 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उच्च नियमावली का प्रस्ताव आएगा तथा मॉक ड्रिल में यूसीसी का प्रशिक्षण ले रहे रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में पोर्टल पर लॉग इन करेंगे जिसके जरिए विवाह, तलाक, लिव इन,रिलेशनशिप, वसीयत आदि सीमाओं के पंजीकरण का अभ्यास किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जाएगा की प्रदेश में यूसीसी पोर्टल में कोई तकनीकी बाधा तो नहीं आएगी इसलिए पहले ही इसका अभ्यास किया जा रहा है।
