Uttarakhand:- कुमाऊं में जोरों- शोरों से चल रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रचार कार्यक्रम…. प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे जा रहे हैं वोट

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोरों शोरों से प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत और अल्मोड़ा में प्रत्याशियों के लिए जनसभा की और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हर जगह बीजेपी परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार भी बनेगी। इसके साथ ही उनका कहना था कि भीड़ को देखने के बाद अब इस बात पर बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि निकाय चुनाव में कौन जीतेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाजपुर और खटीमा में भी रोड शो किया। उत्तराखंड राज्य में निकाय चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतरकर प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन मांग रहे हैं।