अल्मोड़ा:- गुलदार के आतंक से परेशान है ग्रामीण….. नहीं थम रहा जनता का आक्रोश

अल्मोड़ा। जिले में गुलदार के आतंक से ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं फल्द्वाड़ी क्षेत्र में गुलदार ने काफी आतंक मचा रखा है ग्रामीणों और पशुपालकों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी व्याप्त हैं। लोग गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि वह बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं क्योंकि क्षेत्र में गुलदार का आतंक व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार फल्द्वाड़ी, मवड़ा, अम्याड़ी, खिरखेत समेत आसपास के इलाकों में गुलदार ने गौशालाओं के दरवाजे तोड़कर मवेशियों को निवाला बना लिया है और अब बच्चों को भी स्कूल अकेले भेजने में डर लग रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने शीघ्र ही पिंजरा लगाकर गुलदार के भय से निजात दिलाने की मांग की है और यदि ऐसा नहीं किया तो उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।