
उत्तराखंड राज्य में बीकेटीसी इस बार खुद चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की पैकेजिंग करेगी। अभी तक प्रसाद की पैकेजिंग का काम प्राइवेट वेंडर से कराया जाता था लेकिन इस बार बीकेटीसी ने पैकेजिंग का काम स्वयं करने का निर्णय लिया है इसके लिए पहले चरण में 20 कर्मचारियों ने कपड़े और जूट के बैग बनाना सीखा जबकि दूसरे चरण में 40 और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में प्रसाद की पैकिंग के लिए पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा इस पहल से बीकेटीसी हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन चार धाम यात्रा का संदेश देगा। चार धाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले वीआईपी अतिथियों को बीकेटीसी की ओर से जो प्रसाद दिया जाता है अब उसकी पैकेजिंग वह स्वयं करेगा ऐसे में वहां पर कपड़ा और जूट के बैग बनाने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
