
उत्तराखंड राज्य में अब निजी विद्यालयो की मनमानी नहीं चलेगी। निजी विद्यालय के लिए शिक्षा मंत्री ने टोल फ्री नंबर और विभागीय वेबसाइट का शुभारंभ कर दिया है। अभिभावक निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों से संबंधित विभिन्न शिकायतों के निपटने के लिए टोल फ्री नंबर 18001804275 जारी किया है और उसके साथ ही वेबसाइट भी जारी कर दी गई है। पूरे प्रदेश भर से अभिभावकों की निजी स्कूलों में शुल्क बढ़ाने ,स्कूल ड्रेस एवं महंगी किताबे थोपे जाने की विभाग को लगातार शिकायत मिल रही है जिसे देखते हुए टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट जारी कर दी गई है।
