Uttarakhand:- बिजली की मांग में आया उछाल…. दो दिन में दर्ज की गई इतनी बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली की मांग में भी उछाल देखने को मिल रहा है। राज्य में बिजली की मांग फिर से बढ़ गई है हालांकि अभी बिजली कटौती नहीं की जा रही है, 2 दिन के अंतर्गत बिजली की मांग 4.2 से बढ़कर 4.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है। मांग के सापेक्ष राज्य की 1.6 करोड़, केंद्रीय पूल की 2 करोड़ यूनिट मिलाकर 3.7 करोड़ यूनिट बिजली ही उपलब्ध है। बिजली की मांग में काफी उछाल दर्ज किया गया है और आगे बिजली की मांग और अधिक बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। यूपीसीएल द्वारा बाजार से बिजली खरीदी जा रही है और प्रबंधन ने दावा किया है कि प्रदेश में कहीं भी बिजली कटौती फिलहाल घोषित नहीं की जा रही है गर्मियां बढ़ाने के साथ ही बिजली की मांग और अधिक बढ़ने की संभावना है।