Uttarakhand:- केदारनाथ, बद्रीनाथ में पूजा- आरती के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग…. जानिए कितना रहेगा शुल्क

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन बुकिंग पूजा- आरती के लिए शुरू हो गई है। राज्य में 4 मई को बद्रीनाथ और 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं और ऐसे में धामों में होने वाली विशेष पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। पूजा व आरती के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। धाम में होने वाली सुबह और शाम की आरती विशेष पूजा तथा लंबी अवधि की पूजा की बुकिंग 30 जून की अवधि तक के लिए होगी। पोर्टल खुलते ही लोगों ने बुकिंग करनी भी शुरू कर दी है और अभी तक ऑनलाइन माध्यम से 93 पूजाएं बुक हो गई है। बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है सुबह और शाम के समय होने वाली आरती के लिए 200 से ₹500 प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा ,वेद पाठ, गीता पाठ के लिए₹2500 शुल्क एवं महा अभिषेक के लिए 4700 व रुद्राभिषेक के लिए 7200 शुल्क देना होगा।