अल्मोड़ा :- बदमाश ने लूटे महिला के झुमके….. फटे दोनों कान… आरोपित गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले के दन्या में बदमाश ने एक वृद्ध महिला के कान के झुमके कर्णफूल लूट लिए इस लूटपाट में महिला के दोनों कान फट गए इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को बीते बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। यह घटना बीते बुधवार की शाम को करीब 6:00 बजे के आसपास की है महिला घटना के बाद अपने कानो का इलाज करने के लिए सीएचसी धौलादेवी पहुंची और उसने वहां पर अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद सीएचसी से दन्या थाने को सूचना मिली तथा पुलिस ने मामले में तुरंत कार्यवाही की एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर थाने से प्रभारी थाना अध्यक्ष भगवान गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम सीएचसी धौलादेवी पहुंची और पीड़िता मधुली देवी से पूछताछ की इस दौरान महिला ने बताया कि वह भाई से मिलने आई थी तथा पैदल अपने गांव अंडोली को जा रही थी इस दौरान अज्ञात युवक काफी देर से उसके आगे पीछे मंडरा रहा था और एकांत पाकर उसने वृद्धा को धक्का देकर उसके दोनों कान से कर्णफूल ले गया। बाद में पीड़िता के भाई ने पुलिस में तहरीर दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिशन सिंह के रूप में हुई है और आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों कर्णफूल भी बरामद कर लिए हैं ।