Uttarakhand:-राज्य को मिले नए मुख्य सचिव…. संभालेंगे पदभार

उत्तराखंड राज्य में 31 मार्च को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। नए मुख्य सचिव का कार्यभार वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन संभालेंगे। वह उत्तराखंड सरकार के नए मुख्य सचिव होंगे, 31 मार्च को आनंद बर्द्धन पदभार ग्रहण कर सकते है, उनका प्रशासनिक अनुभव काफी लंबा है उन्हे 1992 में यूपी कैडर आवंटित हुआ था तथा कई जिलों में वह कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट समेत अन्य पदों पर भी रह चुके है। उन्होंने अपनी दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर की शिक्षा पूरी की और भौतिकी में बीएससी ऑनर्स से पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान भी हासिल किया।