गरुड़ – टीट बाजार स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में अदरक का बीज लेने को उमड़ी भीड़

गरुड़ (बागेश्वर) । उद्यान विभाग द्वारा शुक्रवार को अदरक का बीज वितरित किए जाने की खबर से आज दिनभर टीट बाजार स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में जनता की भीड़ उमड़ आयी। दोपहर की कड़ी धूप में जिसे जहां छाया मिली वहीं बैठकर वे अपने-अपने नम्बर की प्रतीक्षा करते नजर आये। भीड़ में अधिसंख्य रुप से ग्रामीण महिलाएं शामिल थी।
विभाग द्वारा अदरक के बीज के लिए जनता से आधार कार्ड जमा करवाये गये थे। भीड़भाड़ में यह भी चर्चा चल रही थी कि काश्तकारों के अलावा स्थानीय किरायेदारों ने भी अपने-अपने आधार कार्ड लगाये हैं। जिनकी दुकानें भी चलती हैं। चर्चा यह भी थी कि एक ही परिवार से दो या तीन कार्ड लगाये गये हैं। जिससे भीड़भाड़ बढ़ गयी हैं। हालाकि ये चर्चाएं प्रमाणिक रुप सामने नहीं आई। विभाग द्वारा सत्तर रुपये किलो के हिसाब से प्रति कार्ड पर तीन किलो अदरक का बीज दिया जा रहा था।