Uttarakhand:- राज्य में पटवारी, लेखपाल समेत 416 पदों पर जारी किया गया भर्ती विज्ञापन…. पढ़े पूरी खबर

राज्य में पटवारी लेखपाल समेत 416 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह- ग के 416 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 15 अप्रैल से 15 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी और परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 जुलाई तय की गई है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने कहा कि सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के तीन, आयोग में व्यैक्तिक सहायक के तीन, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के 5, राजस्व विभाग में पटवारी के 119, लेखपाल के 62, ग्रामीण विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 205 पदो समेत 416 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है और 15 अप्रैल से 15 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं जिसके बाद 18 से 20 मई के बीच आवेदन में संशोधन का मौका मिलेगा। आवेदन शुल्क जर्नल ,ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए₹300 और एससी, एसटी, दिव्यांग ,ईडब्ल्यूएस के लिए डेढ़ सौ रुपए तय किया गया है।