
बागेश्वर । जिले के कपकोट ब्लॉक ने नीति आयोग की आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम (एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम) में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है । हाल ही में जारी डेल्टा रैंकिंग में, कपकोट ब्लॉक उत्तराखंड में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 40 वें स्थान पर पहुंचा है । यह उपलब्धि क्षेत्र के समग्र विकास और प्रशासनिक प्रयासों का प्रमाण है। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम का उद्देश्य देश के पिछड़े विकासखंडों का तेजी से और प्रभावी रूप से विकास करना है । इस कार्यक्रम के तहत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए कार्य किया जाता है । कपकोट ब्लॉक ने इन सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे यह रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त कर सका । कपकोट ब्लॉक की इस सफलता का श्रेय स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और क्षेत्र की जनता के संयुक्त प्रयासों को जाता है ।
सामूहिक प्रयासों से, कपकोट ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, जो अन्य विकासखंडों के लिए प्रेरणास्रोत हैं ।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी आशीष भटगई ने कहा, “कपकोट ब्लॉक की यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है । यह दर्शाता है कि जब प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करते हैं, तो असंभव लगने वाले लक्ष्य भी प्राप्त किए जा सकते हैं । हम आगे भी इसी समर्पण और सहयोग से कार्य करते रहेंगे ताकि बागेश्वर जिले का समग्र विकास हो सके।”
कपकोट ब्लॉक की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर, अन्य विकासखंड भी अपने क्षेत्रों में विकास की गति को तेज़ करने के लिए प्रोत्साहित होंगे । यह सफलता दर्शाती है कि सही दिशा में किए गए प्रयास और समर्पण से किसी भी क्षेत्र का विकास संभव है ।
