
राज्य में बीते बुधवार को मौसम ने करवट बदल ली, राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी जिलों में खूब बारिश तथा ओलावृष्टि देखने को मिली जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है, बुधवार दोपहर में मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ में भी जमकर बारिश हुई और केदारनाथ, बद्रीनाथ की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी भी देखने को मिली, कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान पहुंचा। अल्मोड़ा , चमोली तथा अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली, गधेरे भी उफान पर आ गए और ओलावृष्टि होने के कारण माल्टा ,सरसों, आडू आदि फल एवं सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा। अचानक बढ़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। बारिश और ठंडी हवाओं ने काफी हद तक गर्मी से राहत दी है।
