
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून में सहकारी समितियो के चुनाव स्थगित होने को लेकर जांच की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के आदेश पर कर दिया गया है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडेय ने आदेश जारी किया है और कहा है कि हरिद्वार, देहरादून में सहकारी समितियो के चुनाव की प्रक्रिया सक्षम स्तर के संज्ञान में लिए बिना स्थगित की गई और उधम सिंह नगर जिले में सहकारी समितियो के चुनाव की प्रक्रिया शुरू न करने की विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिली है इसलिए अब इन तीन जिलों में जांच की जाएगी।
