
गरुड़ ।(बागेश्वर) । क्षेत्र की महिलाओं ने चक्रव्रतेश्वर मंदिर से श्री राम के जयकारों के बीच प्रसिद्ध बैजनाथ शिव -पार्वती मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली ।
गोमती व गरुड़ गंगा के संगम पर स्थित प्रसिद्ध चक्रव्रतेश्वर मंदिर के पुजारी निरंजन गिरी महाराज के नेतृत्व में भक्तों ने नगाड़ा-निषाणों के साथ कलश यात्रा निकाली । महिलाओं ने भजनों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए । बैजनाथ शिव -पार्वती मंदिर में जलाभिषेक किया । मंदिर की महंत देवकी गिरी माई ने बताया कि बुधवार से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा व्यास पं. मनोज कृष्ण जोशी शास्त्री होंगे । पुजारी निरंजन गिरी महाराज ने बताया कि कथा के दौरान 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में नवनिर्मित हनुमान व शनिदेव महाराज के मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । उन्होंने क्षेत्रीय जनता से श्रीराम कथा श्रवण का लाभ उठाने की अपील की है । इस दौरान यजमान नारायण दत्त जोशी, हेम चंद्र जोशी, पूर्व जिपंस जनार्दन लोहुमी, हेम चंद्र पांडे, कैलाश पांडे, जगदीश जोशी, उमेश जोशी, कृष्णा तिवारी, प्रदीप गुरुरानी, रविशंकर बिष्ट, विनोद पांडे आदि मौजूद थे।
