
उत्तराखंड राज्य में मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सैलानियों से अपील करते हुए कहा गया है कि वह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बर्फबारी के कारण हिमस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए औली, हर्षिल आदि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रिसोर्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षा की दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। उन्होंने सैलानियों से अगले 3 दिन तक इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है और ऐतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माणा में हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्हें यह आभास हुआ है कि भारी बर्फबारी के कारण अलकनंदा नदी जम सी गई है और अधिकारियों को निर्देश दिए की इसकी जांच की जाए ताकि कोई खतरा हो तो उसका पता लगाया जा सके।
