
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां तवाघाट लिपुलेख सड़क पर पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने के कारण मजदूर उसकी चपेट में आ गए जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। धारचूला के तवाघाट – लिपुलेख सड़क पर यह हादसा हो गया। यह हादसा आज शनिवार को दोपहर 1:30 बजे हुआ जहां सड़क निर्माण कंपनी सारथी के मजदूर चाय पी रहे थे इसी दौरान पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे और मजदूर पत्थरों की चपेट में आ गए। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पांगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को धारचूला ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया।
