
उत्तराखंड राज्य के चमोली में हुए हिमस्खलन के बाद लापता श्रमिकों की तलाश के लिए आज आठ हेलीकॉप्टर जुटे हुए हैं। मौसम साफ होने के साथ ही श्रमिकों की तलाश भी शुरू हो गई है उसके साथ ही 10 घायल श्रमिकों को ज्योर्तिमठ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देश पर टीम विक्टिम लोकेशन और थर्मल इमेज कैमरा लेकर हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई है और टीम अब कैमरों के साथ श्रमिकों की तलाश करेगी। श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है और मौसम साफ बना हुआ है इसके साथ ही सेना के सात और निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में जुट गया है।
