
उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आते हैं फिर से एक ऐसा ही मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है जहां देर रात बेकाबू होकर स्कूटी खाई में गिर गई और हादसे के दौरान तीन युवक जो स्कूटी पर सवार थे उनकी मौत हो गई है। यह बड़ा हादसा रुद्रप्रयाग में शुक्रवार देर शाम कुंडा- दानकोट के पास हुआ जहां पर स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई और हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकों के मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने खाई से तीनों शव सड़क तक पहुंचाएं।
