Uttarakhand:- मुख्य सचिव द्वारा निर्देश देते हुए मांगी गई रिपोर्ट….. महिला सशक्तिकरण योजनाओं का होगा ऑडिट

उत्तराखंड राज्य में महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं का ऑडिट होगा इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा निर्देश देते हुए रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्य सचिव ने उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत से लेकर अभी तक कितनी महिलाओं को लाभ पहुंचा है इस संबंध में योजनाओं का प्रदर्शन ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं और महिला योजनाओं में लाभार्थियों की सटीक जानकारी अधिकारियों से तलब की है। सचिवालय में मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक ली और इस दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए इसके साथ ही योजनाओं के लक्षित वर्ग पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर योजनाओं के गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी कहा।