
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा के बाद 15 जगहों के नाम बदले गए हैं। यह निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। सरकार के अनुसार भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा मिल सके इसलिए नाम बदले गए हैं। भगवानपुर ब्लॉक के औरंगज़ेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर , बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाला का नाम बदलकर आर्य नगर, चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का नाम बदलकर मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर , मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, पीरवाला का नाम बदलकर केसरी नगर,नैनीताल में नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग रखा गया है। इस तरह से 15 जगहों के नाम राज्य में बदले गए हैं।
