बागेश्वर:- वित्तीय वर्ष 2024 -25 की समाप्ति पर डीएम ने किया कोषागार का निरीक्षण

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के अवसर पर जिला कोषागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार में रखी बहुमूल्य सामग्रियों, महत्वपूर्ण पंजिकाओं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार के एक तालक और दो तालक अनुभागों में सुरक्षित रखी गई कीमती वस्तुओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने इन वस्तुओं से संबंधित विभिन्न रजिस्टरों, जैसे पैडलॉक पंजिका और स्टाम्प पंजिका सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।इस अवसर पर उन्होंने कोषागार की समग्र व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कार्य सुचारू रूप से संचालित हो। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।
उन्होंने कोषागार कर्मियों को वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और भविष्य में किसी भी वित्तीय अनियमितता को रोकने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेंद्र चंद्र उपाध्याय, सहायक कोषाधिकारी हरीश चंद्र जोशी, विजय देऊपा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।