उत्तराखंड राज्य को 197 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग में 197 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हो गए हैं, चयनित अभ्यर्थियों में से 16 अल्मोड़ा, 17 बागेश्वर, 16 चमोली ,5 चंपावत ,40 देहरादून, 22 हरिद्वार, 14 नैनीताल, 31 पौड़ी, 12 पिथौरागढ़, दो रुद्रप्रयाग, 1टिहरी ,15 उधम सिंह नगर व 6 उत्तरकाशी में अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है और जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनाती मिलेगी। प्रदेश सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शत प्रतिशत सीएचओ की तैनाती करने का लक्ष्य रखा है और इन चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही वहां पर तैनाती दी जाएगी।