बागेश्वेर:- दो किशोरियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान…. दिए कार्यवाही के निर्देश

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर कपकोट में दो किशोरियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग द्वारा इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया गया है। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाला ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत करके आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। दरअसल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो किशोरियों को चार युवक बेरहमी से पीट रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अत्यधिक गंभीर और चिंताजनक है कि पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में निर्देश दिए गए हैं कि यह वीडियो सोशल मीडिया से तुरंत हटना चाहिए ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान संबंधी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। शिकायत के बाद पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही गई है।