गैरसैंण – गैरसैंण किताब कौतिक की ऐतिहासिक शुरुआत पर बाल प्रहरी पत्रिका परिवार ने जताया गैरसैंण की जनता का आभार

गैरसैण (चमोली) । गैरसैंण किताब कौतिक आयोजक मंडल से जुड़े क्रिएटिव उत्तराखंड के सचिव हेम पन्त,बाल साहित्य संस्थान के उदय किरौला,अध्यक्ष रतन सिंह किरमोलिया,उमा ढौंढियाल, रमेश चंद्र पाण्डेय बृजवासी, दयाशंकर जोशी,विजय सिंह भण्डारी, भूपेन्द्र सिंह नेगी,दयाल पाण्डेय,दान सिंह नेगी,सीमा चमोली आदि ने सभी गैरसैंण की जनता का आभार व्यक्त किया है।