अल्मोड़ा निवासी ज्योति भट्ट ने कोच्चि नृत्य प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन के द्वारा बीते 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच कोच्चि ( केरल ) में कोच्चि फेस्ट के तहत् भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के साथ अन्य नृत्य शैलियों में राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस नृत्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम विधा में अल्मोड़ा निवासी ज्योति भट्ट ने प्रतिभाग किया जिसमें ज्योति ने एकल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

भरतनाट्यम नृत्य शैली में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियां देने वाली ज्योति भट्ट मूलतः जागेश्वर ( ग्राम कटोजिया ) की रहने वाली हैं वर्तमान में इनका परिवार नगर के थपलिया क्षेत्र में रहता है। ज्योति ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु डॉ जी. रतीश बाबू को दिया है। उनकी इस उपलब्धि में परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।