
गरुड़ (बागेश्वर) । चैत्र माह की नवरात्रि के पावन पर्व पर कोट भ्रामरी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वत स्फूर्त चैत्राष्टमी का मेला लगा। प्रातः काल से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था।
मंदिर परिसर में अपनी -अपनी गृह दशाओं के निवारणार्थ पंडितों के पास काफी भीड़ -भाड़ पूरे दिन उमड़ी रही । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में अपने परिवार की खुशहाली के लिए पाठ पूजा अर्चना भी मंदिर के पुजारी से करवाई। दोपहर के समय मंदिर में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर अपनी -अपनी बारी की प्रतीक्षा करते सौहार्द पूर्वक मां कोट भ्रामरी की पूजा की। पूरे दिन मंदिर परिसर में भजन -कीर्तनों का दौर चलता रहा।
मंदिर के आसपास बच्चों के खिलौने,पूजा -पाठ का सामान खरीदने श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
