
राज्य में अपर सचिवों को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक विकासखंड में 2- 2 गांवो का भ्रमण करें और उसकी रिपोर्ट भी शासन को सौंपनी थी लेकिन अभी तक अधिकांश अपर सचिवों ने गांवो का भ्रमण नहीं किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान और पर सचिवों को सभी विकास करो का भ्रमण करने के निर्देश दिए थे मगर चार माह बीतने के बाद भी कई अपर सचिव ऐसे हैं जिन्होंने इस निर्देश का पालन नहीं किया। नियोजन विभाग को अभी तक केवल 15 अपर सचिवों की ही भ्रमण रिपोर्ट प्राप्त हो पाई है जबकि शासन में करीब 50 अपर सचिव तैनात है। गांव भ्रमण के दौरान उन्हें प्रदेश और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करनी थी और स्थानीय ग्रामीणों से इन योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लेना था। योजनाओं को लागू करने में सामने आ रही कठिनाइयों और पात्र लोगों तक इन्हें सहज बनाने के संबंध में सुझाव प्राप्त करने थे लेकिन अभी तक कई ऐसे अपर सचिव हैं जिन्होंने गांव भ्रमण नहीं किया।
