Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कन्या पूजन करके राज्य के लिए मांगी सुख शांति

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते रामनवमी को कन्या पूजन करके राज्य के लिए सुख शांति मांगी गई। रामनवमी को पूजन के लिए सुबह 11:08 से शुभ मुहूर्त शुरू हुआ जो कि 1:39 तक रहा है और इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर पूजन किया गया। उन्होंने सीएम आवास में सपरिवार पूजा अर्चना की और इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना भी की।