अल्मोड़ा:- स्याल्दे बिखोती मेले के अवसर पर द्वाराहाट में होगा कवि सम्मेलन का आयोजन

स्याल्दे बिखोती मेले के अवसर पर बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा सृजन संस्था द्वाराहाट के संयुक्त तत्वावधान में 13 अप्रैल,2025 को दोपहर 1 बजे से नगर पंचायत द्वाराहाट में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में हिंदी तथा कुमाउनी के प्रसिद्ध कवियों के साथ ही द्वाराहाट क्षेत्र के नवोदित कवि तथा कवयित्रियां प्रतिभाग करेंगी। सृजन संस्था के अध्यक्ष रमेश पंत तथा बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर काव्य प्रेमियों से स्याल्दे बिखोती मेले के अवसर पर द्वाराहाट में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने की अपील की है।