गरुड़ – टीटबाजार ,हाट, बैजनाथ होते गुलदार ने झालामाली में मारा बैल

गरुड़ (बागेश्वर) । मवेशीखोर गुलदार ने गुरुवार की रात्रि में कोट भ्रामरी मंदिर मार्ग से लगे गांव झालामाली नवीन सिंह रावत पुत्र स्व ० मोहन सिंह रावत के चार वर्षीय बैल को अपना निवाला बना लिया । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात्रि में मवेशीखोर गुलदार को टीट बाजार धनी आवादी वाले क्षेत्र के सड़कों पर देखा गया । उसी रात्रि में पास लगे गांव हाट एवं बैजनाथ में देखा गया।इसके उपरान्त गुलदार ने झालामाली में एक बैल को अपना निवाला बना डाला। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
इन दिनों वन्य जीवों का आबादी वाले क्षेत्रों में आना अधिक ही हो गया है। दिन के समय में बन्दर, लंगूरों का भयंकर आतंक हैं तो सांयकाल से रात्रि भर सूअर,बाघ का आतंक छाया हुआ है, इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।