Uttarakhand:- राज्य में मौसम ने बदली करवट….. जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में बीते शनिवार से मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है और आज भी पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। राज्य के देहरादून ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,अल्मोड़ा, पौड़ी ,चंपावत, नैनीताल ,हरिद्वार आदि क्षेत्रों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया था और हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली। बारिश होने के कारण वायु की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है इसके अलावा आगामी 17 मार्च को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्र में आज दोपहर को ओलावृष्टि भी हुई और पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में भी इस दौरान गिरावट दर्ज की गई है।