
उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र नैनीताल में आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली और उसके बाद 15 मिनट तक नैनीताल में तेज बारिश हुई तथा ओले भी गिरे। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी जारी रही, आज मंगलवार को मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बारिश को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया गया था और ऐसे में नैनीताल शहर में मंगलवार की सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली। आधे शहर में धूप और आधे शहर में धुंध ने लोगों को परेशान किया जिसके बाद 12:00 बजे के करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई और ओले भी गिरे।
