अल्मोड़ा:- लंबे समय के खौफ के बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ…… मिली राहत

अल्मोड़ा। जिले के कर्नाटकखोला क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुआ आक्रामक बना हुआ था वहां पर तेंदुआ लगातार घूमते हुए दिख रहा था और पिछले दिनों तेंदुए ने एक युवक को घायल भी किया जिसके डर से शाम होते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था और अब 12 दिन बाद वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ फस गया है। वनकर्मी तेंदुए को रेस्क्यू करके रेस्क्यू सेंटर ले गए हैं और अब लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी और उनकी मांग पर विभाग ने 26 मार्च को पिंजरा लगाया तथा 12 दिन बाद तेंदुआ पिंजरे में फंसा और अब टीम उसे रेस्क्यू सेंटर ले गई है।