
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 लाख के पार पहुंच चुके हैं। 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियो और विभिन्न धामों के लिए 14 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 60 काउंटर खुलेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग और प्रशासन ने पंजीकरण काउंटर खोलने हेतु स्थान भी चिन्हित कर दिए हैं और बिना पंजीकरण के बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी। 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 मार्च से शुरू कर दिए गए हैं तथा अब तक 14 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा शुरू होने से 3 दिन पहले काउंटर पर पंजीकरण शुरू हो सकते हैं और शुरुआती 15 दिन काउंटर 24 घंटे संचालित होंगे।
