
राज्य में चल रहे नेशनल गेम्स के दौरान राज्य की झोली में फिर एक पदक आया है। देवभूमि उत्तराखंड के खिलाड़ी नेशनल गेम्स में अपना दमखम दिखा रहे हैं और नेशनल गेम्स में रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में कलारीपयट्टू खेल हुए इसमें महिला वर्ग में उत्तराखंड की सिद्धि बडोनी ने रजत पदक जीता। सिद्धि बडोनी उत्तराखंड सचिवालय में संयुक्त सचिव संतोष बडोनी की बेटी हैं और कलारीपयट्टू दक्षिण भारत के केरल का पारंपरिक खेल है जो कि युद्ध कला प्रदर्शन की श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक यह खेल 3000 वर्ष पुराना है इसकी उत्पत्ति भगवान परशुराम से जुड़ी हुई है और यह केरल में सबसे अधिक खेला जाता है। इस खेल को खेलते हुए सिद्धि बडोनी ने रजत पदक जीता है और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।
