Uttarakhand:- राज्य में गठित हुआ छठा वित्त आयोग….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में छठे राज्य वित्त आयोग का गठन कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने आयोग का गठन किया है और आयोग का अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर को बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी पीएस जंगपांगी और डॉक्टर एमसी जोशी आयोग के सदस्य हैं। इस आयोग का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा जो कि 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने वाले 5 साल की अवधि के लिए अपनी सिफारिश देगा। इस अवधि में वह त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के वित्तीय स्थिति का आकलन करेगा तथा अपनी सिफारिशे तैयार कर राज्यपाल को सौंपेगा। आयोग के गठन की अधिसूचना अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन द्वारा जारी की गई है।

Leave a Reply