
उत्तराखंड राज्य में गर्भवती महिलाओं के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है। उन्हें अब प्रसव से पूर्व होने वाली जांच के लिए भी निशुल्क खुशियों की सवारी की सुविधा दी जाएगी। उन्हें अस्पताल तक जाने और आने के लिए यह सुविधा निशुल्क मिलेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस सुविधा का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इसका लाभ पर्वतीय क्षेत्रों में साधन विहीन गर्भवतियों को मिल पाएगा।सचिवालय में मुख्य सचिव ने बीते बुधवार को एनीमिया मेगा अभियान को लेकर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को निशुल्क खुशियों की सवारी की सुविधा देने हेतु भी निर्देश दिए।
