
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कालाढूंगी- हल्द्वानी हाईवे पर शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे वन निगम कार्यालय के पास केटीएम और स्प्लेंडर बाइक में भीषण टक्कर हो गई और देखते ही देखते दोनों बाईके आग का गोला बन गई। इस हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक सवार दंपति और वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहन सवार दो अन्य व्यक्ति झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है यह सड़क हादसा काफी दर्दनाक था।
