Uttarakhand:- सीएसएसआर प्रतियोगिता में राज्य की एसडीआरएफ को पूरे देश में मिला दूसरा स्थान…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य की एसडीआरएफ को गाजियाबाद में आयोजित कोलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है। एनडीआरएफ द्वारा 21 से 23 अप्रैल तक गाजियाबाद में सीएसएसआर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी जिसमें उत्तराखंड ने दूसरा, हिमाचल प्रदेश की टीम ने प्रथम और आंध्र प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया है। फाइनल राउंड से पहले 17 और 18 मार्च को प्रथम चरण की प्रतियोगिता देश भर में चार जोनों में आयोजित की गई थी जिसमें देशभर की 30 एसडीआरएफ टीमों ने भाग लिया और प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक जोन से दो सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन करते हुए कुल 8 टीमों को चुना गया जिसके बाद गाजियाबाद में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें उत्तराखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से कुल 14 जवानों ने भाग लिया और ट्रॉफी के साथ उन्हें 75000 रूपए का नगद पुरस्कार भी मिला है।