
उत्तराखंड राज्य के गोपेश्वर चमोली से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर युवती ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले मृतका सुबह मंदिर गई उसके बाद घर आकर उसने अपने माता-पिता के लिए खाना बनाया और फिर सुसाइड नोट भी लिखा और उसके बाद अपनी जान दी। नगर के सुभाष नगर मोहल्ले में युवती का शव फांसी के फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें बार-बार उसने लिखा है की “मम्मी- पापा मुझे माफ कर देना प्लीज” पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया है और अब पुलिस मामले में जांच कर रही है।
