Uttarakhand:- 15 अप्रैल से संविदा पर नियुक्त कोचो की होगी बहाली…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पूरे प्रदेशभर से 38 वे राष्ट्रीय खेलों के दौरान संविदा पर नियुक्त 279 कोच 15 अप्रैल से बहाल कर दिए जाएंगे। उनके वेतन पर बजट की कमी के कारण खतरा मंडरा रहा था लेकिन सरकार और विभाग ने अन्य विभागों के बचे हुए बजट से इन्हें वेतन देने का प्रयास शुरू कर दिया है। बजट की कमी के कारण राज्य के खेल तैयारी पर बड़ा असर पड़ने की आशंका के चलते अन्य विभागों का बच्चा हुआ बजट लिया जा रहा है और फिलहाल 20 करोड़ रुपए का इंतजाम हो चुका है। राष्ट्रीय खेलों से पहले इन सभी कोच के लिए वेतन हेतु 2025- 26 के बजट में 11 करोड रुपए स्वीकृत हुए थे लेकिन केवल 10 लाख ही उन्हें मिल पाए और 28 फरवरी को सभी कोच की सेवाओं को एक महीने का ब्रेक दे दिया जिसके बाद अब उन्हें फिर से बहाल करने हेतु वेतन का इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है।