Uttarakhand:- गठित की गई जांच समिति……1500 से अधिक दुकानों पर मारा गया छापा….. दिया गया नोटिस

उत्तराखंड राज्य में कुट्टू के आटे का सेवन करने से 325 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है इसके बाद जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है और 3 दिन के भीतर समिति रिपोर्ट बनाकर शासन को देगी और इसी को देखते हुए राज्य की 1500 दुकानों में छापा मारा गया। जांच के लिए एफडीए व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के बाद जांच की जा रही है उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। खाद्य संरक्षण और औषधि प्रशासन ने प्रदेश भर में 1500 से अधिक दुकानों में छापा मारा जिसमें से दो दर्जन दुकानों को नोटिस देने के साथ ही 100 किलो कुट्टू का आटा नष्ट कराया गया है। एफडीए आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार के अनुसार जांच के लिए एफडीए व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है तथा समिति जल्दी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उसके लिए भी रिपोर्ट में सुझाव शामिल किए जाएंगे।