
उत्तराखंड राज्य में तेज हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। राज्य में गर्मी की तपिश लोगों की समस्याएं बढ़ाएंगी। प्रदेश भर में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है और मैदानी इलाकों में तेज धूप व गर्म हवाएं भी परेशान कर रही हैं और अब रात को भी गर्मी बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में हीट वेव का असर बढ़ने के आसार जताए गए हैं जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा सामान्य से अधिक बढ़ेगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री बढ़ने के साथ 37.5 डिग्री रिकार्ड किया गया और प्रदेश के अन्य इलाकों में भी लगातार तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है इसलिए आगामी दिनों में हीट वेव की समस्या लोगों को झेलनी पड़ेगी।
