अल्मोड़ा:- जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक…. पढ़े पूरी खबर

आज दिनांक 24.04.2025 को अपर सचिव, सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार पंकज कुमार बंसल द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (D C.B.C) की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई जिसमें अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के सचिव/महाप्रबंधक मनोहर सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अपर सचिव का स्वागत किया गया। उक्त बैठक में पंकज कुमार बंसल, अपर सचिव, सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के साथ साथ दुग्ध, मत्स्य, कृषि, जिला खाद्य पूर्ति, पशुपालन आदि विभागों की समीक्षा भी की गई। इस दौरान नीरज बेलवाल (संयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग उत्तराखण्ड), हरीश चंद्र खंडूड़ी (उप निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड कुमाऊं मंडल अल्मोड़ा), रोहित कुमार (जिला सहायक निबंधक जनपद अल्मोड़ा), संतोष कुमार पंत (जिला विकास अधिकारी) अल्मोड़ा तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सहकारिता विभाग अल्मोड़ा के कार्मिक उपस्थित रहे।

Recent Posts