Uttarakhand:- मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ा पारा…..अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को काफी गर्मी झेलनी पड़ेगी। पूरे राज्य में गर्म हवाएं चलेगी और ऐसे में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी अपने रंग दिखाने लग गई है, मौसम वैज्ञानिको ने अगले तीन दिन तक मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर तापमान पर दिख रहा है और आने वाले तीन दिनों में पूरे प्रदेश भर में गर्म हवाएं लोगों को काफी परेशान करेंगी। लगातार गर्मी बढ़ रही है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं।