Uttarakhand:- गर्मी के साथ-साथ बिजली की मांग में भी आया उछाल….. जानिए कितनी पहुंची मांग

उत्तराखंड राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है और ऐसे में बिजली की मांग 3.7 करोड़ यूनिट से बढ़कर 4.2 करोड़ यूनिट पहुंच गई है। पिछले वर्ष राज्य में बिजली की मांग का रिकॉर्ड 6.5 करोड़ यूनिट था और इस साल अप्रैल महीने की शुरुआत से ही गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है। 5 दिन के भीतर बिजली की मांग 3.7 करोड़ से बढ़कर 4.2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है और यूपीसीएल को बाजार से बिजली खरीदनी पड़ रही है। बीते 30 और 31 मार्च को बिजली की मांग 3.7 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी जिसके बाद 1 अप्रैल को 3.6, 2 अप्रैल को 3.8
3अप्रैल को 4 करोड़ और अब 4.2 करोड़ यूनिट तक बिजली की मांग बढ़ गई है। इस बार बर्फबारी काफी कम हुई इसलिए बिजली उत्पादन में भी इसका असर देखा जा रहा है।