Uttarakhand:- राज्य में चार धाम यात्रा के लिए जारी हुई 12 भाषाओं में एसओपी…… तत्काल सहायता के लिए नंबर जारी

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा में यात्रियों के लिए 12 भाषाओं में एसओपी जारी कर दी गई है। सरकार द्वारा मानक प्रचलन प्रक्रिया को 12 भाषाओं में जारी किया गया है और धामी सरकार ने सुरक्षित सुगम यात्रा के साथ ही तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी जोर दिया है। यदि किसी आदमी को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी हो तो वह तत्काल 104 नंबर पर कॉल कर सकता है। सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार की ओर से जारी एसओपी में तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर जोर दिया गया है। राज्य सरकार ने विभिन्न भौगोलिक और जलवायु संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, बांग्ला ,मराठी ,पंजाबी आदि समेत 12 भाषाओं में एसओपी और स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है और राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच सतर्कता और चिकित्सकीय तैयारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।